green-leaves आइए एक नई शुरुआत करते हैं कुछ पल अपने माता-पिता के लिए जीते हैं हर रोज अपने माता-पिता की छोटी-छोटी ख्वाहिशों को नोट करते हैं और धीरे-धीरे उनको ख्वाहिशों को पूरा करते हैं। अक्सर हम भूल जाते हैं इस चकाचौंध में जिन्होंने आपको सफ़ल बनाने में अपनी सारी ख्वाहिश से त्याग दी उनका वों वक्त उनकों वापिस जीने का मौका देते हैं। 🇮🇳जय हिंद 🇮🇳 ©usFAUJI कुछ ख्वाहिशें अपने माता-पिता के लिए #ख्वाहिश #Love #usfauji #GreenLeaves