Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक मंजर था तुझे देख बिना वजह मुसकाया करते थे तू

एक मंजर था तुझे देख बिना 
वजह मुसकाया करते थे 
तू मेरी है इस ख्वाब से 
ही हम अकेले में खूब इतराया करते थे 
थोड़े घने बादल क्या आए मानो 
सारे जज्बात बदल गए 
कल तक हम उनके अजीज थे 
अब दिल के मरीज बन गए 
सामने थी वो मेरे फिर भी 
मानो अब तक की सबसे दूरी पे जा बैठी थी 
मेरे हाथ उसके हाथों तक चाह के भी ना पहुंच सके 
दिलों के जो हाल थे वो दिलों में ही रह गए 
कुछ कहने से जायदा दोनो को 
खामोशी सी भाने लगी थी 
प्यार की जो हवा थी अब 
कुछ और ही कहानी बताने लगी थी 
क्या फिर ये दो दिल ये फासले तय कर पाएंगे 
ये इश्क का रस्ता नहीं आसान इसे 
साथ चलके अपने प्यार को मुकमल बना पाएंगे

©Anjii #Affection
एक मंजर था तुझे देख बिना 
वजह मुसकाया करते थे 
तू मेरी है इस ख्वाब से 
ही हम अकेले में खूब इतराया करते थे 
थोड़े घने बादल क्या आए मानो 
सारे जज्बात बदल गए 
कल तक हम उनके अजीज थे 
अब दिल के मरीज बन गए 
सामने थी वो मेरे फिर भी 
मानो अब तक की सबसे दूरी पे जा बैठी थी 
मेरे हाथ उसके हाथों तक चाह के भी ना पहुंच सके 
दिलों के जो हाल थे वो दिलों में ही रह गए 
कुछ कहने से जायदा दोनो को 
खामोशी सी भाने लगी थी 
प्यार की जो हवा थी अब 
कुछ और ही कहानी बताने लगी थी 
क्या फिर ये दो दिल ये फासले तय कर पाएंगे 
ये इश्क का रस्ता नहीं आसान इसे 
साथ चलके अपने प्यार को मुकमल बना पाएंगे

©Anjii #Affection