साथ भीगे थे कभी इस बारिश में हम तुम, आज भी फिर वही बरसात की रात हैं,, पर आज तेरा नहीं, तन्हाई और अकेलेपन का ही साथ है,, आंखों में आसूं है मेरे और दिल में तेरी याद है, यह बारिश भी आज मेरे दिल की ही बैरन है,, आ भीग लूं आज फिर इस बारिश में तेरी यादों के संग, आंसू छुपाने का आज अच्छा बहाना है,, ©बेजुबान शायर shivkumar #बेजुबानशायर #शायरी #Nojoto #बेजुबानशायर143 #बारिश Sonia Anand शायरी हिंदी शायरी शायरी लव लव शायरी हिंदी में