Nojoto: Largest Storytelling Platform

बैठे बैठे Kuch likha he किसी और को नहीं,आयना खुद

बैठे बैठे Kuch likha he 

किसी और को नहीं,आयना खुद को दिखाया करो
कौन अच्छा कौन बुरा ये मुझे मत बताया करो 

सच में अच्छा काम किया है तो किया करो
दिखावे के चक्कर में स्टेटस मत लगाया करो 

तुम कहते हो  कि तुम मेरे काश हो 
सच में मेरे साथ हो तो मेरे दुश्मनों को गले मत लगाया करो

सच तुम भी जानते हो, सच मै भी जानता हूं
ना तुम मुझे अपना मानते हो,और ना ही मै तुम्हे अपना मानता हूं

जो कहना है वो सामने आ कर कहा करो 
पीठ पीछे मेरी भुराई मत किया करो 

मेरी बराबरी करना चाहते हो मगर होती नहीं है
यूं अपनी आत्मा को मत  सताया  करो 

सुना है तुम मुझे हराने की साज़िश करते हो 
मगर ऐसी बाते मुझे मत बताया करो 

सुनो मेरे हारने के चक्कर में खूब दारू पिया करो
मगर ऐसी गलत पेमी मत पाला करो

©Hr Naresh
  #beingoriginal
#being #DISSTRACK #angrygirl #Lodha #hrnaresh  Nishi Sethi Ji Sona Lodha अब्र The Imperfect Anshu writer