Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबह की गुनगुनी धूप, आहा! क्या नजारा है पक्षियों क

सुबह की गुनगुनी धूप,
आहा! क्या नजारा है
पक्षियों की चहचहाहट से ,
 प्रकृति ने तुम्हें पुकारा है।
आओ थोड़ा योगासन कर लें,
जिंदगी थोड़ी सी आसान कर लें।
नकारात्मकता से दूर ,
सकारात्मकता की ओर
ले चलेगी तुमको यह नई भोर।
नई उमंग नए सपने के साथ
लेकर वक्त के हाथों में हाथ,
बना दो एक नई बात 
कि सारा जहां रखे तुम्हें याद।।  सुप्रभात आप सभी को। एक नई सुबह नई उर्जा लेकर आती है यह हम पर निर्भर है कि हम उस ऊर्जा का किस प्रकार उपयोग करते हैं।
आइए बाहर निकले और प्रकृति के नजारे को देखें एक सकारात्मकता का अनुभव करें और जिंदगी को बेहतर बनाएं।
#गढ़वालीगर्ल
#सुप्रभात
#morningmotivation
#morningthoughts
#yqdidi
#besthindiquotes
सुबह की गुनगुनी धूप,
आहा! क्या नजारा है
पक्षियों की चहचहाहट से ,
 प्रकृति ने तुम्हें पुकारा है।
आओ थोड़ा योगासन कर लें,
जिंदगी थोड़ी सी आसान कर लें।
नकारात्मकता से दूर ,
सकारात्मकता की ओर
ले चलेगी तुमको यह नई भोर।
नई उमंग नए सपने के साथ
लेकर वक्त के हाथों में हाथ,
बना दो एक नई बात 
कि सारा जहां रखे तुम्हें याद।।  सुप्रभात आप सभी को। एक नई सुबह नई उर्जा लेकर आती है यह हम पर निर्भर है कि हम उस ऊर्जा का किस प्रकार उपयोग करते हैं।
आइए बाहर निकले और प्रकृति के नजारे को देखें एक सकारात्मकता का अनुभव करें और जिंदगी को बेहतर बनाएं।
#गढ़वालीगर्ल
#सुप्रभात
#morningmotivation
#morningthoughts
#yqdidi
#besthindiquotes