Year end 2023 नए साल का सबको इंतज़ार है, जिसकी शुरुआत वो नई उम्मीदें, नए वादे, नए इरादों के साथ करना चाहते हैं, और ख़ुद को बदलना चाहते हैं, लेकिन ये असल ज़िंदगी है जादूभरी दुनिया नहीं, यहां ऐसा नहीं कि साल की पहली तारीख आते ही सब पलक झपकते बदल जाए, ज़िंदगी एक धीमी प्रक्रिया है इसे हर दिन, हर क्षण आहिस्ता - आहिस्ता अपने नित्य प्रयासों से सींचना पड़ता है, तब जाके कहीं आपका लक्ष्य आपको प्राप्त होता है। ©Gunjan Rajput नए साल का सबको इंतज़ार है, जिसकी शुरुआत वो नई उम्मीदें, नए वादे, नए इरादों के साथ करना चाहते हैं, और ख़ुद को बदलना चाहते हैं, लेकिन ये असल ज़िंदगी है जादूभरी दुनिया नहीं,