Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो एक बार फिर से क़दम बढ़ाया जाये क्यूँ न जंग लगे ल

चलो एक बार फिर से क़दम बढ़ाया जाये
क्यूँ न जंग लगे लम्हों को फिर से जिया जाये

बात उठी थी कभी और दब गयी वहीं कहीं
क्यूँ न गुफ़्तगु को नया मुकाम दिया जाये

मिले थे हम कहीं और बिछड़े फिर कहीं
क्यूँ न मुलाक़ातों का नया दौर शुरू किया जाये

तमन्नाओं की लहरें मचली थीं दिल के सागर में कभी
क्यूँ न प्रेम की कश्ती में उन लहरों पर सफर किया जाये

चलो एक बार फिर से क़दमों को बढ़ाया जाये
क्यूँ न जंग लगे लम्हों को फिर से जिया जाये
Muनेश...Meरी✍️🌿🌹

 एक बार फिर से 
ज़िन्दगी को गले लगाया जाए।
#फिरसे #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
चलो एक बार फिर से क़दम बढ़ाया जाये
क्यूँ न जंग लगे लम्हों को फिर से जिया जाये

बात उठी थी कभी और दब गयी वहीं कहीं
क्यूँ न गुफ़्तगु को नया मुकाम दिया जाये

मिले थे हम कहीं और बिछड़े फिर कहीं
क्यूँ न मुलाक़ातों का नया दौर शुरू किया जाये

तमन्नाओं की लहरें मचली थीं दिल के सागर में कभी
क्यूँ न प्रेम की कश्ती में उन लहरों पर सफर किया जाये

चलो एक बार फिर से क़दमों को बढ़ाया जाये
क्यूँ न जंग लगे लम्हों को फिर से जिया जाये
Muनेश...Meरी✍️🌿🌹

 एक बार फिर से 
ज़िन्दगी को गले लगाया जाए।
#फिरसे #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi