Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कभी-कभी हम दूसरों के बारे में कितने ग़लत अन

White  कभी-कभी हम दूसरों के बारे में कितने ग़लत अनुमान लगाते हैं ना??
हमें लगता है कि जो हमारे लिए आसान है 
वो उस दूसरे इंसान के लिए भी उतना ही आसान है 
और हमें ऐसा इसलिए लगता है क्यूॅंकि हम ख़ुद को 
उस इंसान की जगह पर रख कर कभी सोचते ही नहीं ।
एक जैसे लगनेवाले हालात में भी हर एक के लिए अलग मुश्किलें 
और अलग उलझने होती हैं, हम इस बात को समझते ही नहीं।
हम बस अपने हालात को दूसरों के हालात से compare करते हैं 
और सोचते हैं कि उनकी मुश्किलें हमारी मुश्किलों से ज़्यादा आसान है 
और फ़िर हम इसी तरह दूसरों के बारे में अनुमान लगाने लग जाते हैं 
और ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से घिर जाते हैं।
इन ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से निकलने का 
फ़िर यही रास्ता होता है कि, ख़ुद के दिल को नर्म करने की 
कोशिश की जाए और उस सामनेवाले इंसान की जगह पर 
ख़ुद को रख कर उसके बारे में सोचा जाए, 
किसी से बस इतना कह देना ही काफ़ी नहीं होता कि ....
"हाॅं मुझे बुरा लग रहा है तुम्हारे लिए", बल्कि ज़रूरी ये होता है कि 
जिन हालात से वो गुज़र रहा है और जो कुछ भी 
वो इंसान महसूस कर रहा है उस एहसास को 
ख़ुद भी महसूस करने की कोशिश की जाए ।
उसकी जगह अगर हम ख़ुद होते तो क्या करते?? 
कभी इस सवाल पर भी ग़ौर कर लिया जाए ।
शायद इसी तरह फ़िर हमें भी दूसरों के हालात,दर्द, तकलीफ़ 
और मुश्किलात की थोड़ी बहुत समझ आ जाए ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Haalaat  #comparison 
#dont_be_judgemental 
#sympathy  #Empathy 
#nojotohindi 
#Quotes 
#10Jan
White  कभी-कभी हम दूसरों के बारे में कितने ग़लत अनुमान लगाते हैं ना??
हमें लगता है कि जो हमारे लिए आसान है 
वो उस दूसरे इंसान के लिए भी उतना ही आसान है 
और हमें ऐसा इसलिए लगता है क्यूॅंकि हम ख़ुद को 
उस इंसान की जगह पर रख कर कभी सोचते ही नहीं ।
एक जैसे लगनेवाले हालात में भी हर एक के लिए अलग मुश्किलें 
और अलग उलझने होती हैं, हम इस बात को समझते ही नहीं।
हम बस अपने हालात को दूसरों के हालात से compare करते हैं 
और सोचते हैं कि उनकी मुश्किलें हमारी मुश्किलों से ज़्यादा आसान है 
और फ़िर हम इसी तरह दूसरों के बारे में अनुमान लगाने लग जाते हैं 
और ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से घिर जाते हैं।
इन ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से निकलने का 
फ़िर यही रास्ता होता है कि, ख़ुद के दिल को नर्म करने की 
कोशिश की जाए और उस सामनेवाले इंसान की जगह पर 
ख़ुद को रख कर उसके बारे में सोचा जाए, 
किसी से बस इतना कह देना ही काफ़ी नहीं होता कि ....
"हाॅं मुझे बुरा लग रहा है तुम्हारे लिए", बल्कि ज़रूरी ये होता है कि 
जिन हालात से वो गुज़र रहा है और जो कुछ भी 
वो इंसान महसूस कर रहा है उस एहसास को 
ख़ुद भी महसूस करने की कोशिश की जाए ।
उसकी जगह अगर हम ख़ुद होते तो क्या करते?? 
कभी इस सवाल पर भी ग़ौर कर लिया जाए ।
शायद इसी तरह फ़िर हमें भी दूसरों के हालात,दर्द, तकलीफ़ 
और मुश्किलात की थोड़ी बहुत समझ आ जाए ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Haalaat  #comparison 
#dont_be_judgemental 
#sympathy  #Empathy 
#nojotohindi 
#Quotes 
#10Jan
shakilashikalgar1439

Sh@kila Niy@z

Silver Star
New Creator
streak icon291