Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम वहीं राह खोजता है जहाँ रास्ता नहीं होता दिल

प्रेम वहीं राह खोजता है
जहाँ रास्ता नहीं होता
दिल उसी से वास्ता रखता है
जो वाबस्ता नहीं होता
मस्तिष्क में वही छा आता है
जो समझ से परे होता
कहना-सुनना उसी से भाता है
जो हृदय से मूक-बधिर होता
निगाहों में वही समाता है
जो हमेशा ओझल होता
मन उसी को मन में समाता है
जो मन से हमारा नहीं होता!
🌹 #mनिर्झरा 
09/10/2020
Copyright protected ©️®️
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqlove 
#yqquotes 
#yqdard
प्रेम वहीं राह खोजता है
जहाँ रास्ता नहीं होता
दिल उसी से वास्ता रखता है
जो वाबस्ता नहीं होता
मस्तिष्क में वही छा आता है
जो समझ से परे होता
कहना-सुनना उसी से भाता है
जो हृदय से मूक-बधिर होता
निगाहों में वही समाता है
जो हमेशा ओझल होता
मन उसी को मन में समाता है
जो मन से हमारा नहीं होता!
🌹 #mनिर्झरा 
09/10/2020
Copyright protected ©️®️
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqlove 
#yqquotes 
#yqdard