Nojoto: Largest Storytelling Platform

तकनीक अक्सर हम सब जब घर से बाहर होते है तो मोबाइल

तकनीक

अक्सर हम सब जब घर से बाहर होते है तो मोबाइल अपने साथ लेकर चलते है जब हमें कोई समाचार, टेलीविजन शो,  देखना होता है या शॉपिंग करना होता है तो उसके लिये हमें बेहतर और अच्छी स्ट्रिमिंग (तेज धार) सेवाओं की जरूरत पड़ती है और देखा जाये तो भारत में स्ट्रीमिंग सेवाओं का भरमार है यदि इस तरीके की सेवायें लेना है तो आपकी डिवाइस भी अच्छी होनी चाहिये। सफर के दौरान अंतराष्ट्रीय फिल्में, समाचार के लिए "हूक(Hooq)" एक बेहतर एप्लीकेशन है, "नेटफ्लिक्स" भी बहुत धीरे-धीरे तकीनीकी गलियारों में कदम रख रहा है शॉपिंग के लिये देखा जाये तो "अमेजन प्राइम" का वर्चस्व बहुत तेजी से बढ़ रहा है अच्छे सामाग्री उचित मूल्यों में उपलब्ध करा रहा है लेकिन इसका इंटरफेस अच्छा नही है इनके अलावा "हॉटस्टार" पर आप अनुकूल कंटेंट को सरलता एवम सहजता से देख सकते है।
राहुल राज मौर्य #तकनीक #nojoto
तकनीक

अक्सर हम सब जब घर से बाहर होते है तो मोबाइल अपने साथ लेकर चलते है जब हमें कोई समाचार, टेलीविजन शो,  देखना होता है या शॉपिंग करना होता है तो उसके लिये हमें बेहतर और अच्छी स्ट्रिमिंग (तेज धार) सेवाओं की जरूरत पड़ती है और देखा जाये तो भारत में स्ट्रीमिंग सेवाओं का भरमार है यदि इस तरीके की सेवायें लेना है तो आपकी डिवाइस भी अच्छी होनी चाहिये। सफर के दौरान अंतराष्ट्रीय फिल्में, समाचार के लिए "हूक(Hooq)" एक बेहतर एप्लीकेशन है, "नेटफ्लिक्स" भी बहुत धीरे-धीरे तकीनीकी गलियारों में कदम रख रहा है शॉपिंग के लिये देखा जाये तो "अमेजन प्राइम" का वर्चस्व बहुत तेजी से बढ़ रहा है अच्छे सामाग्री उचित मूल्यों में उपलब्ध करा रहा है लेकिन इसका इंटरफेस अच्छा नही है इनके अलावा "हॉटस्टार" पर आप अनुकूल कंटेंट को सरलता एवम सहजता से देख सकते है।
राहुल राज मौर्य #तकनीक #nojoto