Nojoto: Largest Storytelling Platform

White --तेरा इंतजार करुंगा-- जिंदा हूं बस इसी चा

White --तेरा इंतजार करुंगा--
जिंदा  हूं  बस इसी चाहत में
कि इक दिन तू आएगा जरूर
मेरी चाहतों को परवान चढ़ाने
मेरे अधूरे सपनों को पूरा करने

तुझे आना होगा,,,,,,,,,,,,,,
मेरी जान तुझे आना ही होगा
मैं जिंदगी के अंतिम समय तक
तेरा इंतजार करूंगा,,,,,,,,,,,,,

तू खून है मेरा,,,,,,,,,,,,,,,,,
 यूं रूठना अच्छा नहीं
सुबह का भूला शाम को
घर आजा ,,तेरा इंतजार करूंगा

मेरी ना सही मां का तो कुछ ख्याल कर
तेरी याद में रोती है रात दिन
बिना तेरी सूरत देखे सिसकती है
 रात-दिन,,,मैं तेरा इंतजार करूंगा
अलफ़ाज मेरे✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #Sad_Status 
जिंदा हूं बस इसी चाहत में
तू एक दिन आएगा जरूर
मेरी चाहतों को परवान चढ़ाने
मेरे अधूरे सपनो को पूरा करने
#इंतजार_तेरे_आने_का 
#इंतजा़र 
#इंतजार_है_मुझे Sethi Ji Andy Mann Mahi Ravi yaduvanshi61 Internet Jockey चाँदनी R... Ojha hardik mahajan Anshu writer MRS SHARMA
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon43

#Sad_Status जिंदा हूं बस इसी चाहत में तू एक दिन आएगा जरूर मेरी चाहतों को परवान चढ़ाने मेरे अधूरे सपनो को पूरा करने #इंतजार_तेरे_आने_का #इंतजा़र #इंतजार_है_मुझे Sethi Ji Andy Mann Mahi Ravi yaduvanshi61 Internet Jockey चाँदनी R... Ojha hardik mahajan @Anshu writer @MRS SHARMA

747 Views