*वक्त* देखो! मैंने तुम्हें हँसना सिखा दिया अपने दर्द को ढँकना सिखा दिया किसी के दर्द पर हँसी नहीं आयेगी अब, मैंने तुम्हें दर्द पे झुकना सिखा दिया देखो! मैंने तुम्हें हँसना सिखा दिया कभी अपनी व्यथा का गुणगान करते थे, दूसरों के दु:ख पर रोना सिखा दिया अपने गम को भूलाकर, तुम्हें औरों का दर्द बाँटना सिखा दिया देखो! मैंने तुम्हें हँसना सिखा दिया सबकी खुशी में खुश रहना सिखा दिया। Ankit- Ek Ehsas #वक्त_सब_सिखा_देता_है #Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi #nojotoenglish