Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम बड़ा सताता है जिया बड़ा घबराता है क्या कहें कि

प्रेम बड़ा सताता है
जिया बड़ा घबराता है
क्या कहें किससे कहें
कुछ समझ नहीं आता है

जिसको प्रेम हो जाता है
चारों तरफ प्रेमी नज़र आता है
कोई कितना ही फिर समझाता है
इश्क़ का भूत उतर नहीं पाता है

जो कहते प्रेम पागलपन्ती है
उनकी भी कुछ नहीं चलती है
प्रेम में तो दिल की ही चलती है
आँखों में प्रिय की मूरत बसती है!
🌹 दीदी का चैलेंज स्वीकार किया है
😀

#yopodimo की शुरुआत करते हैं कविता के बिल्कुल बेसिक से फॉरमैट से। जैसे नर्सरी में बच्चे पढ़ते हैं। 

मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ तो डर जाएगी
प्रेम बड़ा सताता है
जिया बड़ा घबराता है
क्या कहें किससे कहें
कुछ समझ नहीं आता है

जिसको प्रेम हो जाता है
चारों तरफ प्रेमी नज़र आता है
कोई कितना ही फिर समझाता है
इश्क़ का भूत उतर नहीं पाता है

जो कहते प्रेम पागलपन्ती है
उनकी भी कुछ नहीं चलती है
प्रेम में तो दिल की ही चलती है
आँखों में प्रिय की मूरत बसती है!
🌹 दीदी का चैलेंज स्वीकार किया है
😀

#yopodimo की शुरुआत करते हैं कविता के बिल्कुल बेसिक से फॉरमैट से। जैसे नर्सरी में बच्चे पढ़ते हैं। 

मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओ तो डर जाएगी