वे प्रेम बन लिखते हैं कविता अपनी राधा को सोच कर, मैं मीरा बन 'उन्हें' ही गुनगुनाती हूँ, अपना 'कान्हा' समझ कर जहाँ राधा कृष्ण का अटूट प्रेम सिखाता है 'प्रेम' का सही अर्थ, वहाँ मीरा की दीवानगी समझाती है 'सच्ची भक्ति' और 'निश्छल प्रेम' का अर्थ #राधाकृष्ण #मीराबाई #भक्ति #प्रेम #निश्छल_प्रेम #yqbaba #yqdidi #drg_radhakrishna Photo credits : maadurgawallpaper.com