Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मिलती है जब खाली थाली भोजन का कुछ पता नहीं अ

White मिलती है जब खाली थाली
भोजन का कुछ पता नहीं
अंगवस्त्र बिन बीते दिन 
बिन बिस्तर मिट्टी पर रहना
रैना कैसी बीती कैसे कह दूं
गरीब हूं साहब 
कचोटते पेट संग कुछ घंटे औ
भूखा प्यासा बिन जिज्ञासा रह लूं
जबान कहां मुझमें, शिल्पा
मैं समाज के कोने में सिमटा
तड़पता बिलखता अनाथ बच्चा हूं
मिलता हूं तंग गलियों के मोड़ पर
अब थक गया हूं मैं प्रतिहत सा
कैसे और अब कितना सह लूं
अब मेरा भी ह्रदय हंसना चाहे
आगे बढना कुछ करना चाहे
अंबर छूने में लालायित नहीं
न पीने को अंबर न पहनने को अंबर
बिन अंबर मैं कैसे जीवित रह लूं?

©Shilpa yadav
  #orphan#orphanchild #shipayadav#orphanage#nojotohindinojotoenglish R... Ojha vineetapanchal Sethi Ji Ravi Ranjan Kumar Kausik Sandip rohilla  Vishalkumar "Vishal" Sanjay Ni_ra_la Sudha Tripathi AJAY NAYAK V.k.Viraz