Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के खेल के मैदान में, पहला कदम रखा नहीं,



जिंदगी के खेल के मैदान में, पहला कदम रखा नहीं, 
लेकिन खेल में जीतने और हारने की बात करने लगे।

अभी अपने घर आंगन की, दहलीज कभी पार की नहीं।
और जमाने को बदलने की बड़ी- बड़ी बाते करने लगे।

जिंदगी जीने का अभी कोई तजुर्बा हासिल किया नहीं
और दुनियां को जीना सिखाने का प्रयास करने लगे।

कोमल पंखों को पहले, हौसलों से मजबूत बनाया नहीं,
आसमां में उड़कर आसमान को छूने का ख्वाब देखने लगे।

सफलता की सीढ़ी पर, अपना पहला कदम रखा नहीं,
असफलताओं से घबरा, असफल होने की बात करने लगे। 

-"Ek Soch"

 आज का विषय:- पहला कदम रखा नहीं।
प्रतियोगिता नंबर:- 10

आपकी रचना उत्साह से भरी होनी चाहिए साथ ही मुसीबतों से हारे हुए लोगों की बात भी कि गई हो उसमे।

👉आप सभी Collab करने के लिए आमंत्रित हैं।

👉Collab करने के बाद कॉमेंट में Done करना ना भूलें।


जिंदगी के खेल के मैदान में, पहला कदम रखा नहीं, 
लेकिन खेल में जीतने और हारने की बात करने लगे।

अभी अपने घर आंगन की, दहलीज कभी पार की नहीं।
और जमाने को बदलने की बड़ी- बड़ी बाते करने लगे।

जिंदगी जीने का अभी कोई तजुर्बा हासिल किया नहीं
और दुनियां को जीना सिखाने का प्रयास करने लगे।

कोमल पंखों को पहले, हौसलों से मजबूत बनाया नहीं,
आसमां में उड़कर आसमान को छूने का ख्वाब देखने लगे।

सफलता की सीढ़ी पर, अपना पहला कदम रखा नहीं,
असफलताओं से घबरा, असफल होने की बात करने लगे। 

-"Ek Soch"

 आज का विषय:- पहला कदम रखा नहीं।
प्रतियोगिता नंबर:- 10

आपकी रचना उत्साह से भरी होनी चाहिए साथ ही मुसीबतों से हारे हुए लोगों की बात भी कि गई हो उसमे।

👉आप सभी Collab करने के लिए आमंत्रित हैं।

👉Collab करने के बाद कॉमेंट में Done करना ना भूलें।