Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #स्त्रियाँ 'अचानक' के लिए अभ्यस्त होती हैं

White #स्त्रियाँ 'अचानक' के लिए अभ्यस्त होती हैं 
अचानक ही हो जाती हैं बड़ी 
अचानक एक दिन छूट जाता हैं मनपसंद फ्रॉक 
अचानक घूरने लगती हैं निगाहें 
उनकी छाती और नितंब  और न जाने क्या क्या 
चलना-बैठना-खड़े होना अचानक युद्ध में बदल जाता हैं, 
अचानक उन्हें पता चलता हैं 
पड़ोस वाले भईया के भीतर एक जानवर रहता हैं 
और दूर के दादा जी के अंदर भी 
और किसके किसके अंदर जानवर देखा उन्होंने 
कभी किसी को नहीं बता पाईं वे
अचानक उनका भाई बदल जाता हैं जासूस में 
पिता सरकार में  माँ हमेशा से निरीह ही रहती हैं 
अचानक ग़ायब भले हो जाती हैं 
फ़ैसलों से-बहसों से अचानक आ जाती हैं माहवारी 
अचानक हो जाती हैंं अछूत
वह भी उन दिनों जब वे एक देह रच सकती हैं 
जैसे पृथ्वी बना देती हैं  एक बीज को बरगद 
अचानक कोई पुरुष उनसे कहता हैं
तुम दुनिया की सबसे सुंदर स्त्री हो 
और अचानक चला जाता हैं वही पुरुष 
जैसे चला गया हो बादल धरती को छल कर 
अचानक बदल जाती हैं स्त्रियों की दुनिया 
स्त्रियाँ हर तरह के अचानक के लिए हमेशा तैयार रहती हैं 
और हम पुरुषों को लगता हैं सिर्फ़ मृत्यु ही आती हैं अचानक 
कभी किसी स्त्री से नहीं पूछा हमनें: 
क्या क्या आता हैं अचानक.?

©Andy Mann #अचानक_एक_कहानी  vineetapanchal  Sangeet...  अदनासा-  Neel  MRS SHARMA
White #स्त्रियाँ 'अचानक' के लिए अभ्यस्त होती हैं 
अचानक ही हो जाती हैं बड़ी 
अचानक एक दिन छूट जाता हैं मनपसंद फ्रॉक 
अचानक घूरने लगती हैं निगाहें 
उनकी छाती और नितंब  और न जाने क्या क्या 
चलना-बैठना-खड़े होना अचानक युद्ध में बदल जाता हैं, 
अचानक उन्हें पता चलता हैं 
पड़ोस वाले भईया के भीतर एक जानवर रहता हैं 
और दूर के दादा जी के अंदर भी 
और किसके किसके अंदर जानवर देखा उन्होंने 
कभी किसी को नहीं बता पाईं वे
अचानक उनका भाई बदल जाता हैं जासूस में 
पिता सरकार में  माँ हमेशा से निरीह ही रहती हैं 
अचानक ग़ायब भले हो जाती हैं 
फ़ैसलों से-बहसों से अचानक आ जाती हैं माहवारी 
अचानक हो जाती हैंं अछूत
वह भी उन दिनों जब वे एक देह रच सकती हैं 
जैसे पृथ्वी बना देती हैं  एक बीज को बरगद 
अचानक कोई पुरुष उनसे कहता हैं
तुम दुनिया की सबसे सुंदर स्त्री हो 
और अचानक चला जाता हैं वही पुरुष 
जैसे चला गया हो बादल धरती को छल कर 
अचानक बदल जाती हैं स्त्रियों की दुनिया 
स्त्रियाँ हर तरह के अचानक के लिए हमेशा तैयार रहती हैं 
और हम पुरुषों को लगता हैं सिर्फ़ मृत्यु ही आती हैं अचानक 
कभी किसी स्त्री से नहीं पूछा हमनें: 
क्या क्या आता हैं अचानक.?

©Andy Mann #अचानक_एक_कहानी  vineetapanchal  Sangeet...  अदनासा-  Neel  MRS SHARMA
praveenmann1050

Andy Mann

Bronze Star
New Creator
streak icon426