रेत के महल अक्सर बिखर जाते हैं सिर्फ ख्वाब देखने वाले अक्सर पिछड़ जाते हैं।। वक़्त बीतने पर किले भी खंडहर हो जाते हैं और ये हाड मांस के शरीर जर्जर हो जाते हैं वक़्त बीतने का गम ना कर नहीं रहा कोई यहां अजर अमर ।। ©रिमझिम वक़्त #nojotohindi#hindi#poetry