Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ऐसा कर के जाना है , छुप जाना या छप जाना है, पं

कुछ ऐसा कर के जाना है ,
छुप जाना या छप जाना है,
पंख फैला उड़ जाना है ,
क्षितिज के उस पार कहीं तक,
पहुँच सांस फिर भरना  है ,
कुछ काम बड़ा कर दुनिया को ,
कदमो  में अपने झुकाना  है ,
जीवन का कोई लक्ष्य बड़ा हो ,
मुश्किलों  का पहाड़  खड़ा हो,
हौसलों से उसे गिराना   है,
जिद तो  है तुमसे मिलने की,
बस अब तुमको  ही पाना  है ,
एक दिन हसते हसते हमको ,
मिट्टी में मिल जाना  है .
     कुछ ऐसा कर के जाना है ,
     छुप जाना या छप जाना है ... छुप जाना या छप जाना है
कुछ ऐसा कर के जाना है ,
छुप जाना या छप जाना है,
पंख फैला उड़ जाना है ,
क्षितिज के उस पार कहीं तक,
पहुँच सांस फिर भरना  है ,
कुछ काम बड़ा कर दुनिया को ,
कदमो  में अपने झुकाना  है ,
जीवन का कोई लक्ष्य बड़ा हो ,
मुश्किलों  का पहाड़  खड़ा हो,
हौसलों से उसे गिराना   है,
जिद तो  है तुमसे मिलने की,
बस अब तुमको  ही पाना  है ,
एक दिन हसते हसते हमको ,
मिट्टी में मिल जाना  है .
     कुछ ऐसा कर के जाना है ,
     छुप जाना या छप जाना है ... छुप जाना या छप जाना है