Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूखी रहेगी , प्यासी भी रहेगी , तू रखना चाहेगा उसे

भूखी रहेगी , प्यासी भी रहेगी ,
तू रखना चाहेगा उसे गुलाम ,
तो  बनी तेरी दासी भी रहेगी ।
ठहाके मार लेगा तू तेरी यारी में,
तेरे बिना उसे उदासी भी रहेगी ।
तू बेखबर रहेगा उससे कभी कभी,
उसे तेरी खबर जरा सी भी रहेगी।
ये सीखे कोई भारत की नारी से ,
देना जानती है वसुंधरा सी रहेगी। भारतीय नारी 
#भूखी रहेगी , #प्यासी भी रहेगी ,
तू रखना चाहेगा उसे #गुलाम ,
तो  बनी तेरी #दासी भी रहेगी ।
#ठहाके मार लेगा तू तेरी #यारी में,
तेरे बिना उसे #उदासी भी रहेगी ।
तू #बेखबर रहेगा उससे कभी कभी,
उसे तेरी #खबर जरा सी भी रहेगी।
भूखी रहेगी , प्यासी भी रहेगी ,
तू रखना चाहेगा उसे गुलाम ,
तो  बनी तेरी दासी भी रहेगी ।
ठहाके मार लेगा तू तेरी यारी में,
तेरे बिना उसे उदासी भी रहेगी ।
तू बेखबर रहेगा उससे कभी कभी,
उसे तेरी खबर जरा सी भी रहेगी।
ये सीखे कोई भारत की नारी से ,
देना जानती है वसुंधरा सी रहेगी। भारतीय नारी 
#भूखी रहेगी , #प्यासी भी रहेगी ,
तू रखना चाहेगा उसे #गुलाम ,
तो  बनी तेरी #दासी भी रहेगी ।
#ठहाके मार लेगा तू तेरी #यारी में,
तेरे बिना उसे #उदासी भी रहेगी ।
तू #बेखबर रहेगा उससे कभी कभी,
उसे तेरी #खबर जरा सी भी रहेगी।
rajeshsuryavansh1699

Rajesh Raana

Silver Star
Growing Creator