भूखी रहेगी , प्यासी भी रहेगी , तू रखना चाहेगा उसे गुलाम , तो बनी तेरी दासी भी रहेगी । ठहाके मार लेगा तू तेरी यारी में, तेरे बिना उसे उदासी भी रहेगी । तू बेखबर रहेगा उससे कभी कभी, उसे तेरी खबर जरा सी भी रहेगी। ये सीखे कोई भारत की नारी से , देना जानती है वसुंधरा सी रहेगी। भारतीय नारी #भूखी रहेगी , #प्यासी भी रहेगी , तू रखना चाहेगा उसे #गुलाम , तो बनी तेरी #दासी भी रहेगी । #ठहाके मार लेगा तू तेरी #यारी में, तेरे बिना उसे #उदासी भी रहेगी । तू #बेखबर रहेगा उससे कभी कभी, उसे तेरी #खबर जरा सी भी रहेगी।