Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहानी वो तन्हा सी,तन्हा रास्तो से, अपने ही खयालो

कहानी  वो तन्हा सी,तन्हा रास्तो से, 
अपने ही खयालो में खोई सी, गुजर रही थी ।
गुनगुनाते थे कभी,जो गीत साथ-साथ, 
कानो में वो अब भी सुन रही थी ।
वो घर पर मेरे इंतज़ार में कुछ पल रुका तो होगा, 
मुझे देख फिर बाहों में तो भरेगा,
उससे बिछड़ने का ग़म था या फिर 
कुछ पल मिलने की खुशी में वो ,
ना जाने फिर क्यूँ इक नई 
उम्मीद की  कहानी बुन रही थी ।
हां वो तन्हा सी, अब भी, 
तन्हा रात में , तन्हा रास्तो पर,
अपनी तन्हाई ढूंढ रही थी । शायद उस पल जो 
दिल की बात कह पाते तो ।
आज तुम ज़िन्दगी में होते
मेरी कहानी में नही ।।

#कहानी #तन्हाई #nojoto #nojotohindi #shabdanchal #poetry
कहानी  वो तन्हा सी,तन्हा रास्तो से, 
अपने ही खयालो में खोई सी, गुजर रही थी ।
गुनगुनाते थे कभी,जो गीत साथ-साथ, 
कानो में वो अब भी सुन रही थी ।
वो घर पर मेरे इंतज़ार में कुछ पल रुका तो होगा, 
मुझे देख फिर बाहों में तो भरेगा,
उससे बिछड़ने का ग़म था या फिर 
कुछ पल मिलने की खुशी में वो ,
ना जाने फिर क्यूँ इक नई 
उम्मीद की  कहानी बुन रही थी ।
हां वो तन्हा सी, अब भी, 
तन्हा रात में , तन्हा रास्तो पर,
अपनी तन्हाई ढूंढ रही थी । शायद उस पल जो 
दिल की बात कह पाते तो ।
आज तुम ज़िन्दगी में होते
मेरी कहानी में नही ।।

#कहानी #तन्हाई #nojoto #nojotohindi #shabdanchal #poetry