Nojoto: Largest Storytelling Platform

नमस्कार दोस्तो आशा करता हू कि आप सब स्वस्थ होंगे औ

नमस्कार दोस्तो आशा करता हू कि आप सब स्वस्थ होंगे और lockdown के नियम को follow कर रहे होंगे! 🙏

♍बनाया बम बनायी मिसाइल, बन गए महान♍
♍जब सब कुछ हो गया, तो बन बैठे सर्वशक्तिमान♍
♍भूल गए अब क्या होती मानवता, क्या होते भगवान ♍
♍बरस रहा कहर प्रकृति का, अब शायद बचे जहान ♍
♍ये है चेतावनी प्रकृति की, अब तो समझ ए इन्सान♍
♍मारे सर्प खाए बिच्छू, ना सोचा कि उनमे भी हैं प्रान ♍
♍स्वार्थ और मांसाहार की पिपासा मे, बन बैठे नादान♍
♍ भूल गए अपनी संस्कृति को,भूल गए वेदो का ग्यान♍
           
                              - - - महेंद्र द्विवेदी 🖋️🖊️💊

मैं महेंद्र द्विवेदी अंत मै उन लोगों से (जो इस lockdown को बढ़ाने पर व्यक्ति विशेष पर गुस्सा हो रहे हैं) उतना ही कहना चाहूंगा कि उसमे उसका कुछ निजी स्वार्थ नहीं है, बस वो तो आपके प्राण का प्रहरी है, वो आपका कभी बुरा नहीं चाहेगा, बस उसका अनुशरण करते रहो 
#SARS-cov-2 🙏🙏

अंत में अपनी पंक्तियों कि त्रुटियों के लिए कहना चाहूंगा - - - 

ग्यान अल्प हैअनुभव कम है, नहीं हूँ आपसा महान 
अतः क्षमा याचना सह प्रस्तुत है मेरा अपना ग्यान 
आप तो ग्यानी सर्व ग्याता,ना देना कलम की त्रुटियों पर ध्यान #corona
नमस्कार दोस्तो आशा करता हू कि आप सब स्वस्थ होंगे और lockdown के नियम को follow कर रहे होंगे! 🙏

♍बनाया बम बनायी मिसाइल, बन गए महान♍
♍जब सब कुछ हो गया, तो बन बैठे सर्वशक्तिमान♍
♍भूल गए अब क्या होती मानवता, क्या होते भगवान ♍
♍बरस रहा कहर प्रकृति का, अब शायद बचे जहान ♍
♍ये है चेतावनी प्रकृति की, अब तो समझ ए इन्सान♍
♍मारे सर्प खाए बिच्छू, ना सोचा कि उनमे भी हैं प्रान ♍
♍स्वार्थ और मांसाहार की पिपासा मे, बन बैठे नादान♍
♍ भूल गए अपनी संस्कृति को,भूल गए वेदो का ग्यान♍
           
                              - - - महेंद्र द्विवेदी 🖋️🖊️💊

मैं महेंद्र द्विवेदी अंत मै उन लोगों से (जो इस lockdown को बढ़ाने पर व्यक्ति विशेष पर गुस्सा हो रहे हैं) उतना ही कहना चाहूंगा कि उसमे उसका कुछ निजी स्वार्थ नहीं है, बस वो तो आपके प्राण का प्रहरी है, वो आपका कभी बुरा नहीं चाहेगा, बस उसका अनुशरण करते रहो 
#SARS-cov-2 🙏🙏

अंत में अपनी पंक्तियों कि त्रुटियों के लिए कहना चाहूंगा - - - 

ग्यान अल्प हैअनुभव कम है, नहीं हूँ आपसा महान 
अतः क्षमा याचना सह प्रस्तुत है मेरा अपना ग्यान 
आप तो ग्यानी सर्व ग्याता,ना देना कलम की त्रुटियों पर ध्यान #corona