Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाली समय में खाली होने की कला सीखे, जो खाली समय म

खाली समय में खाली होने की कला सीखे,

जो खाली समय में तू ना हो सका खाली, तो रूह तेरी रह जाएगी प्यासी ।

भरके खुदको आजतक क्या पाया है तूने प्यारे,भरके भी खुदको हरबार रहा है तू खाली ।

खाली समय में सीखे जो तू कला होने की खाली, मौन जीवन में बरसेगा तेरे बारी बारी ।

खालीपन में है मौन उतरता ,
मौन भर दे जीवन में खुशहाली ।

खाली होकर डूबता जा तू मौन में, 
तो जीवन तेरा बनेगा कव्वाली ।।

 #Emptiness
#how to spend Emptiness
#imp & beauty of Emptiness
खाली समय में खाली होने की कला सीखे,

जो खाली समय में तू ना हो सका खाली, तो रूह तेरी रह जाएगी प्यासी ।

भरके खुदको आजतक क्या पाया है तूने प्यारे,भरके भी खुदको हरबार रहा है तू खाली ।

खाली समय में सीखे जो तू कला होने की खाली, मौन जीवन में बरसेगा तेरे बारी बारी ।

खालीपन में है मौन उतरता ,
मौन भर दे जीवन में खुशहाली ।

खाली होकर डूबता जा तू मौन में, 
तो जीवन तेरा बनेगा कव्वाली ।।

 #Emptiness
#how to spend Emptiness
#imp & beauty of Emptiness