Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुरा तो सही 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ए जिंदगी क्यों इतन

मुस्कुरा तो सही
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

ए जिंदगी क्यों इतनी गमगीन है थोड़ा मुस्कुरा तो सही,
पल में दुनिया हसीन करवट लेंगी ‌तू आस बंधा तो सही,

सुकूंँ मुकर्रर कर जाए नरम होंठों की नाज़ुक पंखुड़ियां,
शिद्दत से हो मेहरबान हमें तड़पा के इश्क़ जगा तो‌ सही,

हसीन‌ स्वप्न  बिन  बुलाए रैन -डोली ले आती है तुम्हारी,
शब ए हिज़्र खत्म कर दें  तू  हमें  प्यार से बुला तो सही,

यह शब  रंग  लटे प्रिय हर  रात सरगर्म ए अमल रखे हमें,
शानों से ढलका के आ़चल आतिश ए इश्क़ तड़पा तो सही,

दिल से तकमील  कर लें ' रोज़ी' वफा-परस्ती की  हमारे,
रख़्त  ए  हयात  तुम  खुद को हमारे नाज़िर कर तो सही। #मुस्कुरातोसही 
#कोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kksc16
मुस्कुरा तो सही
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

ए जिंदगी क्यों इतनी गमगीन है थोड़ा मुस्कुरा तो सही,
पल में दुनिया हसीन करवट लेंगी ‌तू आस बंधा तो सही,

सुकूंँ मुकर्रर कर जाए नरम होंठों की नाज़ुक पंखुड़ियां,
शिद्दत से हो मेहरबान हमें तड़पा के इश्क़ जगा तो‌ सही,

हसीन‌ स्वप्न  बिन  बुलाए रैन -डोली ले आती है तुम्हारी,
शब ए हिज़्र खत्म कर दें  तू  हमें  प्यार से बुला तो सही,

यह शब  रंग  लटे प्रिय हर  रात सरगर्म ए अमल रखे हमें,
शानों से ढलका के आ़चल आतिश ए इश्क़ तड़पा तो सही,

दिल से तकमील  कर लें ' रोज़ी' वफा-परस्ती की  हमारे,
रख़्त  ए  हयात  तुम  खुद को हमारे नाज़िर कर तो सही। #मुस्कुरातोसही 
#कोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kksc16
mrsrosysumbriade8729

Writer1

New Creator