वक़्त ! घाव दे कर, पहले गुज़र गया होगा.. वक़्त का दिया घाव, तेरा हरा रह गया होगा। कोई ख़्वाहिश नहीं रही, हर अरमान तेरा मर गया होगा.. जिसे चाहा ! दिलोजान से, वो शख़्स बेवफ़ाई कर गया होगा। कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसा भी मक़ाम आता है, जब दिल को कोई इच्छा नहीं रह जाती। #ख़्वाहिशनहीं #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #brokenheart #sad #ghav #yqthoughts