ये कहते हैं इस देश में डर लगता है हर एक लम्हा खौफ में कटता है कहता हूँ इनसे यही देश है जो तुम्हें सराखों पे रखता है आखिर क्या चाहते हैं ये क्या हैं इनकी ख्वाहिशें मुझे तो हर सच्चा भारतीय इनसे निडर लगता है ये देशद्रोहियों का समर्थन करते हैं दुश्मनो पर तन मन धन अर्पण करते हैं मुझे तो भाई इनकी मानसिकता से डर लगता है कोई मजहब का खेल खेलता है कोई आवार्ड वापसी का स्वांग रचता है कोई बोलने की स्वतंत्रता मांगता है अगर छिनी होती आजादी तुम्हारी तो ये भी न कह पाते कि देश में डर लगता है। #डरलगताहै#लोग#देश#nojoto#nojotohindi