जिंदगी के उस मोड़ पर हूँ जहाँ से सारा जहाँ खूबसूरत नजर आता है आशियाने में गुजरता वक्त कुछ हसीन लम्हें छोड़ जाता है ये तेरा ये मेरा इसे सोचने का वक्त नहीं है सोचूँ तो इक जमाना गुजर जाता है जिंदगी के उस मोड़ पर हूँ जहाँ से कहकहे गूंजते हैं जिंदगी में अब कोई फिक्र नहीं है बस परिंदों के इंतजार में लम्हें और साल गुजर जाते हैं ©Beena Kumari #जिंदगीं के उस मोड़ पर हूँ#feelings #poem#thought#beenagordhan