Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे नहीं पता था कि मैं क्यों लिखती हूँ मन

White मुझे नहीं पता था
 कि मैं क्यों लिखती हूँ

मन में जो भाव आते  
मैं उसको लिखती चली जाती थी

धीरे धीरे मेरे जीवन का
 एक पहलू बन गया  लिखना

मेरे मन और मेरे कलम की
 जैसे दोस्ती हो गयी हो दोनो ही
बड़े सरलता से मुझे लिखते.. 

बदलते समय के साथ
 मुझे अब पता चला कि
मैं क्यों लिखती हूँ और क्यों 
मैंने कलम को ही अपना साथी चुना
 
जब भीड़ में होके भी खुद को 
तन्हा पाया होगा
 हर्ष, करुणा जैसी वेदनाओ को सुनने, 
समझने वाला कोई नहीं रहा होगा 

तब अपनी वेदनाओ को
 मैंने उतारा होगा और 
मन को हल्का किया होगा

 शायद तब मैंने कलम को
 अपना  साथी माना होगा

©Kajal Singh
  #shayari #write #quaotes #writer 
#kalakaksh #kalam