गोदी में बैठ कर जो दाढ़ी नोचे ऊपर से दिखते भोले भाले अंदर से होते दिल के काले जबान से मीठा पीछे से छुरा भोंकते ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_364 👉 गोदी में बैठकर दाढ़ी नोचे लोकोक्ति का अर्थ - भला करने वाले के साथ दुष्टता करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।