बुढापा हो या बीमारी ये तो हैं इन्सान की सबसे बड़ी लाचारी... बचपन हो.... या जवानी... महोब्बत की ना होती हैं कभी कमी... बस पल दो पल के वक्त से शायद.... मीट जाएँ थके हुए उन आखों की नमी....!!! ©Asha...#anu बुजुर्ग इंसान को बस औरों का वक्त चाहिए होता हैं। बस प्यारी बातों से ही तो वो खिल उठते है। #बुढापा #नोजोटो #नोजोटोराइटर्स #Hope