Nojoto: Largest Storytelling Platform

और भी होते हैं लफ़्फ़ाज़ी से हुनर बदमिज़ाजी बेढंगी बद

और भी होते हैं
लफ़्फ़ाज़ी से हुनर
बदमिज़ाजी 
बेढंगी
बदसूरत
एक अनहोनी सी
तस्वीर से पूछो

कितना हँसती है वो तुम्हें देखकर
के तुम कुछ न कर सके उसके लिए
कितना कोसा करते हो तुम उसे देखकर
के ये जो है तो यूँ क्यों है......

और भी हैं बातें जो बिना कहे-सुने होती हैं
और भी होते हैं..... लफ़्फ़ाज़ी से हुनर।


 नज़्म होती हैं
जब खामोशी पसरती है......

#लफ़्फ़ाज़ी
#yourquote
#नज़्म
#yqhindi
#yqhindiurdu
और भी होते हैं
लफ़्फ़ाज़ी से हुनर
बदमिज़ाजी 
बेढंगी
बदसूरत
एक अनहोनी सी
तस्वीर से पूछो

कितना हँसती है वो तुम्हें देखकर
के तुम कुछ न कर सके उसके लिए
कितना कोसा करते हो तुम उसे देखकर
के ये जो है तो यूँ क्यों है......

और भी हैं बातें जो बिना कहे-सुने होती हैं
और भी होते हैं..... लफ़्फ़ाज़ी से हुनर।


 नज़्म होती हैं
जब खामोशी पसरती है......

#लफ़्फ़ाज़ी
#yourquote
#नज़्म
#yqhindi
#yqhindiurdu