उससे मैंने एक चीज माँगी थी उसने मुझसे बोलना छोड़ दिया । ऐसा एक बार नहीं वो शक्स बार-बार किया करता है। मुझे ये समझ नहीं आता कि वो ऐसा क्यों किया करता है। मैं भी उसे समझा कर बहुत थक हार गया हूँ। समझा कर अपने दिल को चुप बैठ गया हूँ। कब तक चलेगा ऐसा मैं कुछ समझ नहीं सकता। वो रह जाए मेरे बगैर मगर मैं रह नहीं सकता। जैसा भी लिख पाया बस लिख दिया है। छोटी-सी जिंदगी में दर्द बहुत सहा है।। ©MINTU KUMAR मेरा अपना #mintu_kumar #nojotohindipoetry