Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने कभी तुझे लिखने की कोशिश नहीं की, लेक़िन जब भी

मैंने कभी तुझे लिखने की कोशिश नहीं की, लेक़िन जब भी लिखता हूँ, लोग उसमें तुझे ढूंढ लेते है । तू सिर्फ मेरी रचना नहीं, मेरा अभिमान है । जिस तरह तेरे बिना मेरे शब्द अधूरे है, उसी तरह तेरे बिना मैं भी अधूरा हूँ । ज़रूरत है तो सिर्फ़ उस एहसास की, जो हम दोनों को पूरा करता हैं । 

 #एक_अधूरी_कहानी
मैंने कभी तुझे लिखने की कोशिश नहीं की, लेक़िन जब भी लिखता हूँ, लोग उसमें तुझे ढूंढ लेते है । तू सिर्फ मेरी रचना नहीं, मेरा अभिमान है । जिस तरह तेरे बिना मेरे शब्द अधूरे है, उसी तरह तेरे बिना मैं भी अधूरा हूँ । ज़रूरत है तो सिर्फ़ उस एहसास की, जो हम दोनों को पूरा करता हैं । 

 #एक_अधूरी_कहानी