Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना सत्य को स्वीकार किया, खुलकर अत्याचार किया, अपना

ना सत्य को स्वीकार किया,
खुलकर अत्याचार किया,
अपना नाम बचाने को,
ईश्वर का नाम मिटाने को,
प्रजा को भय दिखाने को,
पुत्र को जिंदा जलाने को,
अग्नि का आव्हान किया,
जलकर वो पाप खाक हुआ,
ईश्वर का फिर नाम हुआ,
भक्त का होता है भगवान,
तब ही तो भक्त का उद्धार किया..!

©Manak desai खम्मा घणी सा ❣️🤗🙏
राम राम सा ❣️🤗🙏☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕
होली के इस पावन पर्व की आप सभी को अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएं ❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जी हां होलिका दहन,
वैसे तो एक नारी को अग्नि ने नष्ट किया था जिस नारी को ये वरदान था कि अग्नि उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकती वो जहां चाहे वहां अग्नि को उत्पन्न कर सकतीं हैं,
उसे अपने उस वरदान का तो पता था परंतु इस अहंकार में ये भुल गई थी कि जब तक वो दूसरों के भले के लिए करेंगी तब तक और जब वो औरो को नुक्सान पहुंचाना चाहेंगी तो उसका वो वरदान काम नहीं आएगा 💯💯
जब हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद को किसी भी तरह से नहीं समझा सकें तो उन्होंने सोचा प्रह्लाद को अपनी गोद में बिठा कर जला देती हूँ ताकि लोगों में डर बैठ जाएं और सभी लोग ईश्वर नाम को भुलकर मेरे भाई का नाम ले,
तब उन्होंने गाँव वालों से लकड़ियां इकट्ठी करवाईं और फिर उस पर प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर भुआ बैठ गई और वो भुआ जिनका नाम था होलिका,
ना सत्य को स्वीकार किया,
खुलकर अत्याचार किया,
अपना नाम बचाने को,
ईश्वर का नाम मिटाने को,
प्रजा को भय दिखाने को,
पुत्र को जिंदा जलाने को,
अग्नि का आव्हान किया,
जलकर वो पाप खाक हुआ,
ईश्वर का फिर नाम हुआ,
भक्त का होता है भगवान,
तब ही तो भक्त का उद्धार किया..!

©Manak desai खम्मा घणी सा ❣️🤗🙏
राम राम सा ❣️🤗🙏☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕
होली के इस पावन पर्व की आप सभी को अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएं ❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जी हां होलिका दहन,
वैसे तो एक नारी को अग्नि ने नष्ट किया था जिस नारी को ये वरदान था कि अग्नि उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकती वो जहां चाहे वहां अग्नि को उत्पन्न कर सकतीं हैं,
उसे अपने उस वरदान का तो पता था परंतु इस अहंकार में ये भुल गई थी कि जब तक वो दूसरों के भले के लिए करेंगी तब तक और जब वो औरो को नुक्सान पहुंचाना चाहेंगी तो उसका वो वरदान काम नहीं आएगा 💯💯
जब हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद को किसी भी तरह से नहीं समझा सकें तो उन्होंने सोचा प्रह्लाद को अपनी गोद में बिठा कर जला देती हूँ ताकि लोगों में डर बैठ जाएं और सभी लोग ईश्वर नाम को भुलकर मेरे भाई का नाम ले,
तब उन्होंने गाँव वालों से लकड़ियां इकट्ठी करवाईं और फिर उस पर प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर भुआ बैठ गई और वो भुआ जिनका नाम था होलिका,
manakdesai8515

Manak desai

Silver Star
Super Creator

खम्मा घणी सा ❣️🤗🙏 राम राम सा ❣️🤗🙏☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕ होली के इस पावन पर्व की आप सभी को अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएं ❣️🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 जी हां होलिका दहन, वैसे तो एक नारी को अग्नि ने नष्ट किया था जिस नारी को ये वरदान था कि अग्नि उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकती वो जहां चाहे वहां अग्नि को उत्पन्न कर सकतीं हैं, उसे अपने उस वरदान का तो पता था परंतु इस अहंकार में ये भुल गई थी कि जब तक वो दूसरों के भले के लिए करेंगी तब तक और जब वो औरो को नुक्सान पहुंचाना चाहेंगी तो उसका वो वरदान काम नहीं आएगा 💯💯 जब हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद को किसी भी तरह से नहीं समझा सकें तो उन्होंने सोचा प्रह्लाद को अपनी गोद में बिठा कर जला देती हूँ ताकि लोगों में डर बैठ जाएं और सभी लोग ईश्वर नाम को भुलकर मेरे भाई का नाम ले, तब उन्होंने गाँव वालों से लकड़ियां इकट्ठी करवाईं और फिर उस पर प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर भुआ बैठ गई और वो भुआ जिनका नाम था होलिका, #Quotes #Trending #nojotohindi #NojotoFamily #holikadahan #Nojotorang