ख़ुद पर ये करम करो, ग़लती को स्वीकार करो। ख़ुद से ख़ुदको बेहतर बनाओ, ग़लती को स्वीकार करो। इंसान हो, जायज़ है ग़लती करना लाज़मी है उसको सुधारना पर फ़र्ज़ है इसलिए ग़लती को स्वीकार करो ख़ुद से ख़ुदको बेहतर बनाओ। जीयो हर दिन कुछ इस तरह ख़लिश ना रहे कोई जिस तरह सच करलो अपने सपने सारे हो जाए कोई भूल, तो स्वीकार उसे करलो प्यारे, एक ही ज़िंदगी है कुछ बीत गई है, कुछ बाक़ी है जो बाक़ी है, उसे सजालो आगे बढ़ो शान से, और ग़लती को स्वीकार करो। सुप्रभात। वही व्यक्ति जीवन में सफलता अर्जित करता है जो अपनी ग़लतियों को स्वीकार करता है और सत्कर्म की ओर प्रेरित होता है। #ग़लती #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #life #yqdidi #collab #think_and_sharpen #sanjana_saxena