हिंदी दिवस पर दिन-भर ढ़ेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएं इधर से उधर प्रेषित होती रही होंगी, आप सभी को बहुत- बहुत बधाइयाँ और शुभकानाएं कि हिंदी भाषा विश्व पटल पर महारानी बनकर चमके!! इस अवसर पर मैं इतना अनुरोध सभी से करना चाहूँगी,भले ही हमें हिंदी दिवस के बारे में सभी जानकारियां हैं, फिर भी हम सभी के मन-मंदिर में हिंदी उस तरह से प्रतिष्ठित नहीं है जिस तरह से अंग्रेजी!अगर हम सचमुच तहे दिल से हिन्दी से लगाव व सम्मान महसूस करते हैं तो हमें व्यवहार में और जन -जन के मन में इसे बिठाना होगा! जब हमसे कोई अंग्रेजी में बात करता है तो हम उस समय हीन भावना महसूस करने के स्थान पर आत्म विश्वास से कहें कि कृपया हिंदी में बात करें! अगर उसे हिंदी न जानने में कोई शर्म महसूस नहीं होती तो हमें अंग्रेजी न जानने की शर्मिंदगी क्यों? #हिंदी व्यवहार में लाएं...#१४.०९.२०#भाग 1 #Hindidiwas