Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर आ गया पोलियो रविवार लाओ हर बच्चा इस बार,हर बार

फिर आ गया पोलियो रविवार
लाओ हर बच्चा इस बार,हर बार,बार-बार
ये दो बूँद अमृत से कम नहीं
पिलाओ सबको रह न जाये बच्चा एक भी।
दो बूँद जिन्दगी की
जन्म से पाँच साल तक के बच्चे है हकदार इसके
मात्र दो बूँद से पोलियो मिट जायेगा जड़ से
और भाग जायेगा पूरे देश से
इसलिए सोचो न विचारो समय न गवाँओ
झट से हर बच्चा इस बार,हर बार,बार बार
पोलियो वूथ पर लाओ और पिलाओ।
दो बूँद जिन्दगी की
हर तिमाही के रविवार को अभियान चलता है
या तो बूथ पर या घर पर इंतजाम होता है
तो क्यों आलस करे कोई भी
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
होनी चाहिए इसमें सबको भागीदारी
बूथ पर न जाकर तो घर पर ही सही
पिलाओ हर बच्चे को इस बार हर बार बार बार
दो बूँद जिन्दगी की !
सांगेश कुमार भाटी
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन,भारत
प्रधान संपादक
बांता री फुलवारी,गांव किसान जन-जन की आवाज
राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं मासिक पत्रिका

©Sangesh Kumar Bhati jsi

#together
फिर आ गया पोलियो रविवार
लाओ हर बच्चा इस बार,हर बार,बार-बार
ये दो बूँद अमृत से कम नहीं
पिलाओ सबको रह न जाये बच्चा एक भी।
दो बूँद जिन्दगी की
जन्म से पाँच साल तक के बच्चे है हकदार इसके
मात्र दो बूँद से पोलियो मिट जायेगा जड़ से
और भाग जायेगा पूरे देश से
इसलिए सोचो न विचारो समय न गवाँओ
झट से हर बच्चा इस बार,हर बार,बार बार
पोलियो वूथ पर लाओ और पिलाओ।
दो बूँद जिन्दगी की
हर तिमाही के रविवार को अभियान चलता है
या तो बूथ पर या घर पर इंतजाम होता है
तो क्यों आलस करे कोई भी
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी
होनी चाहिए इसमें सबको भागीदारी
बूथ पर न जाकर तो घर पर ही सही
पिलाओ हर बच्चे को इस बार हर बार बार बार
दो बूँद जिन्दगी की !
सांगेश कुमार भाटी
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन,भारत
प्रधान संपादक
बांता री फुलवारी,गांव किसान जन-जन की आवाज
राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं मासिक पत्रिका

©Sangesh Kumar Bhati jsi

#together