Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूख लगे तो दूध की कटोरी है माँ नींद न आये तो सप

भूख लगे तो
 दूध की कटोरी है
 माँ
नींद न आये तो
 सपनो की लोरी है 
माँ
कभी ममता का आँचल है
 माँ
कभी खुशियों का बादल है
 माँ
बुरी नज़र से बचाने वाली
काजल का टीका है 
माँ
गलती करने पर 
किचन का बेलन है 
माँ
मैं मैं नही बल्कि
मेरा व्यक्तित्व बनाने वाली है
मेरी माँ
सच कहूं तो 
इस दुनिया मे मेरा अस्तित्व लाने वाली है 
मेरी माँ

©Nidhi Vishwakarma
 निधि विश्वकर्मा
  #mother
#maa
#maa_ka_pyar 
#Maashayari 
#nidhivishwakarma 
#निधिविश्वकर्मा