बस एक निवेदन ..... कोई ख़्वाब सा एक लंबा अरसा गुज़ारा था संग तेरे आज बस चंद यादें बची हैं तन्हा लम्हों के संग सब ले गए साथ अपने, काश ये यादें भी ले जाते न बेवक्त, बेहिसाब, बेफिजूल ये सताती मुझे तुम्हारे जाने से भी ज़्यादा अब इन कमबख्त यादों ने परेशान कर रखा है रात के अंधेरे हो या दिन के उजाले ये बेवक्त की मेहमान बन गईं हैं अब एक दफा आकर इन्हे भी संग ले जाओ @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #memeories #haunting #lifeafteryou #BreakUp