Nojoto: Largest Storytelling Platform

"मेरा यार" तेरे जैसा कोई जग में ऐसा यार नहीं, तू ह

"मेरा यार"
तेरे जैसा कोई जग में ऐसा यार नहीं,
तू ही मेरा हमदम है,
तेरे आगे फीका है दोस्त सबका प्यार,,
मेरे गम का तू साथी,
मेरी खुशियों का है सच्चा किरदार तू ही,
न छोड़ेंगे कभी तेरा साथ,
चाहे टूटे रिश्ते या छूटे जग संसार सही,,
तुम हो कली गुलाब,
मैं हूं तेरी शाखा पतवार,
मेरी हँसी के पीछे हैं; तेरा अलग किरदार,
कोई कुछ भी कहे!
पर सच में तू है मेरा यार वफादार,,
i love you to mere yar.

©anjana wrighter mere yar
"मेरा यार"
तेरे जैसा कोई जग में ऐसा यार नहीं,
तू ही मेरा हमदम है,
तेरे आगे फीका है दोस्त सबका प्यार,,
मेरे गम का तू साथी,
मेरी खुशियों का है सच्चा किरदार तू ही,
न छोड़ेंगे कभी तेरा साथ,
चाहे टूटे रिश्ते या छूटे जग संसार सही,,
तुम हो कली गुलाब,
मैं हूं तेरी शाखा पतवार,
मेरी हँसी के पीछे हैं; तेरा अलग किरदार,
कोई कुछ भी कहे!
पर सच में तू है मेरा यार वफादार,,
i love you to mere yar.

©anjana wrighter mere yar