अनोखा है इसका हर किरदार जितनी भी हो अनबन सब के बीच सब करते हैं इक दूजे पर अपनी जान निसार प्यार भरी खट्टी-मीठी लड़ाइयाँ होती हैं अक्सर दिल से मिलते हैं सभी के विचार ये आपसी प्रेम रहे सदा कायम यही है प्रभु से मेरी दरकार 💱रचना का सार..📖 के साथ Collab करें..√..√ 🔻#Rks_रचना_संग्रह_8 💫रचना को शुद्ध एवं स्पष्ट रूप में लिखकर wallpaper में सजाएं, जिससे रचना सुंदर प्रतीत हो..!! 💫सभी रचनाकार अपनी इच्छानुसार असीमित रचनाएँ कर सकते हैं, इसमें कोई प्रतिबंधिता नहीं है..!! 💫रचना का सार..📖 के साथ हमेशा कुछ नया सीखते रहिये व अपने मित्रों को भी सिखाते रहिये..!!