मिलने आएगी वो हमसे आज ये बादल तू थम तो जरा ले ले थोड़ी सी तू भी अंगड़ाई मेरी मेहबूब है मुझसे मिलने वाली जब आएगी वो चमन महक जाएगी मेरी अटकी सांसें भी सवर जाएगी मोहब्बत का बहार वो लाएगी और प्यार का बरसात कर जाएगी भींग जाने दे मुझे उसके बरसात में तेरी बरसात मुझे बस भींगा जाएगी और उसकी यादें मुझे तडपा जाएगी लेले तू भी थोड़ी अंगड़ाई। #लेले थोड़ी तू भी अंगड़ाई