Nojoto: Largest Storytelling Platform

हरहाल में कदम आगे बढ़ाते रही हर मुसिबत का हौसले के

हरहाल में कदम आगे बढ़ाते रही
हर मुसिबत का हौसले के साथ सामना करो।
लोगों की गलत बातों पर कान न धरो
अच्छी सीख को गांठ से बांध लो।
वक्त से पहले और भाग्य से ज्यादा नहीं मिलता
बस यही सोचकर जो मिला उसमे खुश रहो।
अपनी कामयाबी अपने बल पर हासिल करो
दूसरों का भरोसा मृगतृष्णा है जो सिर्फ भटकाती है।
अपना सहारा आप बनो और 
चिराग बनकर दूसरों को भी सही राह दिखाओ।

©Nilam Agarwalla
  #“आत्मविश्वास”

#“आत्मविश्वास” #विचार

47 Views