Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फलों का राजा "आम", मशहूर हस्तियों से ज्यादा

White फलों का राजा "आम",
मशहूर हस्तियों से ज्यादा इसके प्रशंसक हैं,
हममें से ज्यादातर लोग इसके दीवाने हैं।
कुछ लोग कच्चे आम पसंद करते हैं,
कुछ लोग पके हुए आम पसंद करते हैं!
हम कितने भी बड़े हो गए हों,
पड़ोस से चुराए गए आमों का अपना ही स्वाद होता है!
"लंगड़ा" से लेकर "अल्फांसो" तक हम इसके दीवाने हैं,
भले ही यह मौसम थोड़ा परेशान करने वाला हो,
कोई भी इस तथ्य से कभी इनकार नहीं कर सकता,
कि उसने खाने के लिए कभी आम का इंतजार नहीं किया!!

©NeHaa N
  #mango season🧡
nehaa1126807243910

NeHaa N

New Creator
streak icon53

#mango season🧡 #Life

126 Views