Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ही राह पर चलते हैं तुम हो मेरे जीवन साथी, तुमस

एक ही राह पर चलते हैं

तुम हो मेरे जीवन साथी,
तुमसे ही मेरी ये दुनियां बसती।।

प्यार से रहेंगे सदा एक दूजे में खोए हुए,
हाथ पकड़ लो मेरी चलो सब ग़म भूल जाए।।

सुख दुख के साथी है हम,
बंधे हैं हम जनम जनम आंखों को ना करो नम।।

वचन जो दी थी वो निभाऊंगी इमानदारी से,
पर ये ना कहना कि मैं प्यार नहीं करता हुं तुझसे।।

ये सुनना कठिन है बहुत,
नहीं संभाल पायुंगी खुदको नहीं हूं कोई मैं मूरत।।

छोटे छोटे बातों से ऐसे ना रूठो,
ग़लती अगर मेरी है तो मुझे माफी दे दो।।

क्यों चलेंगे हम अलग राहों से,
एक ही राह पर चलते हैं प्यार और मोहब्बत से।।



 Sadhana
एक ही राह पर चलते हैं

तुम हो मेरे जीवन साथी,
तुमसे ही मेरी ये दुनियां बसती।।

प्यार से रहेंगे सदा एक दूजे में खोए हुए,
हाथ पकड़ लो मेरी चलो सब ग़म भूल जाए।।

सुख दुख के साथी है हम,
बंधे हैं हम जनम जनम आंखों को ना करो नम।।

वचन जो दी थी वो निभाऊंगी इमानदारी से,
पर ये ना कहना कि मैं प्यार नहीं करता हुं तुझसे।।

ये सुनना कठिन है बहुत,
नहीं संभाल पायुंगी खुदको नहीं हूं कोई मैं मूरत।।

छोटे छोटे बातों से ऐसे ना रूठो,
ग़लती अगर मेरी है तो मुझे माफी दे दो।।

क्यों चलेंगे हम अलग राहों से,
एक ही राह पर चलते हैं प्यार और मोहब्बत से।।



 Sadhana