दिल है उनका बेहद पारसा हर बुराई में भी खूबी ढूँढ ही लेता है ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "पारसा" "paarsaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पवित्र एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है pure. अब तक आप अपनी रचनाओं में पवित्र शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द पारसा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये जवानी ये घटाएँ ये हवाएँ ये बहार हज़रत-ए-'अख़्तर' अभी से पारसा क्यूँ हो गए