Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई अनजान लोगों मिले मुझे, मनचाहा नाम से पुकारा मुझ

कई अनजान लोगों मिले मुझे,
मनचाहा नाम से पुकारा मुझे ।
एक पल में अपनाया मुझे,
दूजे पल पराया कर गए मुझे ।

अपनी रूह से गले लगाकर,
मेरी रूह चुरा ले गए मुझसे ।
अनजान जान जान कहकर,
मेरे जान छिन ले गए मुझसे ।

©Dilbag Creator
  #dilbagcreator