Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे घरों, जमीन - जायदाद के बंटवारे होते हैं तब 1

हमारे घरों, जमीन - जायदाद के बंटवारे होते हैं तब 1%भी ज्यादा हिस्सा सगे भाई को मिल जाए तो दुश्मनी और मारामारी हो जाती है!जब अपने ही खून को, अपने ही सगे भाई को थोड़ा ज्यादा मिल जाए वह बर्दाश्त नहीं होता तो फ़िर देश की जमीन का एक इंच भी कोई क्यों हड़प जाए?
उस समय वह तकलीफ क्यों नहीं होती? क्योंकि उसका सीधा - सीधा जुड़ाव और लगाव हमसे नहीं होता, पर यह कितना गलत है!
देश प्रेम का जज्बा जितना हमारे मन में होगा, उतनी ही चीन की ये हरकत नापाक लगेगी!
हमारे घर में या घर के बाहर ही कोई कूड़ा भी डाल दे तो झगड़े हो जाते हैं! नालियों के लिए लड़ाईयां होती हैं! उसने तो को रोना जैसा खतरनाक, जानलेवा वायरस देश में फैंक दिया है! हर बात घर से शुरू करके सोचें तो बात समझने में आसानी रहेगी!
चीन और पाक सचमुच बहुत ही निकृष्ट और नापाक इरादों वाले देश हैं! इन से हर तरह के संबंध तोड़ लेने चाहिए! 
P. T. O. #IndiaLoveNojoto #भारत चीन संबंध #02. 07.20
हमारे घरों, जमीन - जायदाद के बंटवारे होते हैं तब 1%भी ज्यादा हिस्सा सगे भाई को मिल जाए तो दुश्मनी और मारामारी हो जाती है!जब अपने ही खून को, अपने ही सगे भाई को थोड़ा ज्यादा मिल जाए वह बर्दाश्त नहीं होता तो फ़िर देश की जमीन का एक इंच भी कोई क्यों हड़प जाए?
उस समय वह तकलीफ क्यों नहीं होती? क्योंकि उसका सीधा - सीधा जुड़ाव और लगाव हमसे नहीं होता, पर यह कितना गलत है!
देश प्रेम का जज्बा जितना हमारे मन में होगा, उतनी ही चीन की ये हरकत नापाक लगेगी!
हमारे घर में या घर के बाहर ही कोई कूड़ा भी डाल दे तो झगड़े हो जाते हैं! नालियों के लिए लड़ाईयां होती हैं! उसने तो को रोना जैसा खतरनाक, जानलेवा वायरस देश में फैंक दिया है! हर बात घर से शुरू करके सोचें तो बात समझने में आसानी रहेगी!
चीन और पाक सचमुच बहुत ही निकृष्ट और नापाक इरादों वाले देश हैं! इन से हर तरह के संबंध तोड़ लेने चाहिए! 
P. T. O. #IndiaLoveNojoto #भारत चीन संबंध #02. 07.20
anjupokharana7639

Anjali Jain

New Creator