होता होगा लोगों को हाड़ मांस के पुतलों से इश्क़ हमें तो एक शहर से मोहब्बत है, तहजीब, तर्रन्नुम, तकल्लुफ, तफ़री का शहर, वो शहर जिसकी हवा में मदहोशी है, वो शहर जिसमें हर मुलाकात में गर्मजोशी है, वो हिंदी, उर्दू और भातखंडे का शहर, चटपटी चाट और गोलगप्पो की लजाजत का शहर, आज की तारीख़ में, बात कई है, बनावट कई हैं, अशिको के माशूक कई हैं, पर वो शहर जो सुकून दे, वो शहर , शान ए अवध बस, शहर ए लखनऊ ही है । ©नीर _नादान #लखनऊ #शहर