कभी-कभी एक खालीपन-सा भर देता है मन को, एक गहन सोच से !जैसे आकाश भर जाता है बरसने को आतुर काले-घने बादलों से.... और ...बहाकर आँसुओं का सैलाब हल्का-सा हो जाता है...'बेचारा मन'...जो जानता ही नहीं कि उसका कसूर क्या है...क्यूँ सारी आसपास की उलझनों का हिसाब-किताब उसी के पल्ले पड़ा है...क्यूँ वह इंतज़ार में रहता है, उस ख़ुशी के लिए...जो किसी और के हाथ में है...क्यूँ? 🌹 #mनिर्झरा #yqthoughts #yqhindi #feelings #yqemotions #dard #yqlife